लखनऊ कानपुर हाईवे पर भीषण हादसा,दो ट्रकों की टक्कर में बिजली के खंभे में घुसा बेकाबू ट्रक

लखनऊ : गुरुवार को लखनऊ कानपुर हाईवे पर नादरगंज मोड़ के पास दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई।
टक्कर होने के कारण एक अनियंत्रित ट्रक एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास लगे बिजली के खंभे में घुस गया।
इस हादसे में ट्रक के केबिन में बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। उन्हें दमकल विभाग और पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।