दिल्ली दंगा: दिल्ली सरकार के सामने पेश होने के लिए फेसबुक इंडिया को मिला और समय, अब 18 नवंबर को होना होगा पेश

नई दिल्ली : दिल्ली दंगो को लेकर दिल्ली सरकार के सामने पेश होने के लिए विधानसभा की कमेटी ने फेसबुक इंडिया को थोड़ा और समय दे दिया है.
दरअसल, दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने पेश होने के लिए फेसबुक इंडिया ने 14 दिन की मोहलत मांगी थी.
जिसे मंजूर कर लिया गया और अब फेसबुक इंडिया को 18 नवंबर तक कमेटी के सामने पेश होने का समय दिया गया है.
पहले 27 अक्टूबर तक पेश होने के लिए जारी किया गया था समन
गौरतलब है कि दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने फेसबुक इंडिया को 27 अक्टूबर तक पेश होने के लिए समन जारी किया था.
जिसके बाद फ़ेसबुक ने ईमेल के ज़रिये दिल्ली विधानसभा की कमिटी से 14 दिन का समय मांगा था.
फ़ेसबुक का कहना था कि वो कमिटी के सामने पेश होने और बयान देने के लिये उचित अधिकारियों का चयन कर रहे है।
वहीं फ़ेसबुक की इस अपील को स्वीकार करते हुये कमिटी के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने फ़ेसबुक को अब 18 फ़रवरी को दोपहर 12:30 बजे कमिटी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
SC में फेसबुक की समन के खिलाफ दायर की थी याचिका
वहीं इससे पहले फेसबुक इंडिया द्वारा दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति की ओर से जारी किए गए समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.
लेकिन इस याचिका को सर्वेच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति के पास अपने विशेषाधिकार के तहत अपने सदस्यों को बाहरी लोगों को पेश होने के लिए समन जारी करने का अधिकार है.