मेरठ में डेंगू का आतंक: अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, 37 नए मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि

यूपी : मेरठ में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।अस्पतालों में बेड के लिए ऐसी मारामारी है जैसी कोरोना के समय पर थी।
मंगलवार को 37 नए मरीज मिले, यह जिले में एक दिन में मिले डेंगू के मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। अब मरीजों की संख्या 1152 पहुंच गई है।
इनमें 875 ठीक हो चुके हैं। 277 सक्रिय केस हैं, जिनमें से 94 अस्पतालों में भर्ती हैं और 183 घर पर इलाज करा रहे हैं।
नए मरीज दौराला, खरखौदा, माछरा, मवाना, परीक्षितगढ़, रजपुरा, रोहटा, जयभीमनगर, कंकरखेड़ा, कसेरू बक्सर, कुंडा, मकबरा डिग्गी, मलियाना, पल्हेड़ा, साबुन गोदाम, तारापुरी और जाहिदपुर के रहने वाले हैं।
जानिए किस अस्पताल में डेंगू के कितने मरीज
अस्पताल भर्ती मरीज
- मेडिकल कॉलेज 22
- जिला अस्पताल 15
- आनंद अस्पताल 80
- न्यूटिमा अस्पताल 63
- लोकप्रिय अस्पताल 102
- जसवंत राय सुपर स्पेशियलिटी 35
- एनसीआर मेडिकल कॉलेज 28
- एसडीएस ग्लोबल अस्पताल 24
बना हुआ है जीका वायरस का खौफ, रैपिड रेस्पांस टीम गठित होगी
अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. राजकुमार ने जीका वायरस को देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करने और लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
यह टीम बुखार पीड़ित मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं और जीका वायरस प्रभावित राज्य केरल व राजस्थान से आने वाले लोगों की निगरानी करेगी।
वहीं विदेश यात्रा खासकर अफ्रीकी देशों से आने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।
जिले में मिला कोरोना का सिर्फ एक मरीज
मंगलवार को जिले में 3704 लोगों की जांच की गई, जिनमें कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। अब कोरोना का एक ही केस सक्रिय है। जिले में अब तक 66031 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।