चर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर लोकहित में किए गए सेवानिवृत्ति, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश : गृह मंत्रालय नेे आईपीएस आधिकारी अमिताभ ठाकुर को समय से पूर्व अनिवार्य रूप से सेवानिवृत करने का आदेश जारी किया है।
शासन द्वारा बताया गया है कि अमिताभ ठाकुर ने मीडिया के माध्यम से लगातार शासन की नीतियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध बिना समुचित एवं औचित्यपूर्ण कारणों के बयानबाजी की।

उनके इस आचरण से पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को बढ़ावा मिल रहा है तथा जनता में शासन व पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसी के कारण शासन को कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।
सरकार के इस आदेश पर उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट करके उन्होंने लिखा कि मुझे अभी-अभी वीआरएस (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ। सरकार को अब मेरी सेवाएं नहीं चाहिए। जय हिन्द !