लखनऊ के ऐशबाग में युवक पर फायरिंग: गोली चला कर भागा शख्स, युवक की हालत गंभीर

लखनऊ : यूपी में लखनऊ जिले के बाजार खाला के ऐशबाग स्थित कोयला मंडी में देर रात नशे मे धुत बदमाश ने युवक पर फायरिंग कर दी।

युवक का नाम शिवम बताया जा रहा है। पैर में गोली लगने से शिवम मौके पर ही गिर पड़ा। परिवारीजनों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।

पीआरवी ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वही बाजार खाला पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।

परिवारीजन के मुताबिक शिवम ने घर में ही तीन दिन पहले कबाब पराठे की दुकान खोली थी। रात में दुकान पर मौजूद था।

इस बीच नशे में धुत एक व्यक्ति निकला, उसने शिवम पर गोली चला दी। गोली शिवम के पैर में लगने से शिवम मौके पर ही गिर पड़ा। यह देख आरोपित फरार हो गया। वहीं शिवम की हालत ट्रामा में नाजुक बताई जा रही है।

घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने पड़ताल शुरू की। परिवारीजन ने बताया की किसने गोली मारी यह वह नहीं जानते हैं।

वहीं, इंस्पेक्टर बाजारखाला ब्रजेश सिंह ने बताया कि घर वालों ने अभी तक न कोई तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author