अगर हर महीने रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं तो अपनाएं ये शानदार प्लान्स

नई दिल्ली : जो लोग फोन को ज्यादातर कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं और हर महीने रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि उनके प्लान की अवधि थोड़ी लंबी होनी चाहिए. तो ऐसे लोगों के लिए जियो, वोडाफोन और एयरटेल शानदार मंथली और इयरली प्लान लेकर आये हैं.
Jio
अपने ग्राहकों के लिए रिलायंस जिओ बहुत ही शानदार दो प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं. एक मंथली प्लान और दूसरा इयरली प्लान है.
मंथली प्लान 129 रुपये का है जबकि इयरली प्लान की कीमत 1299 रुपये है.
129 वाले प्लान में कुल 2GB इंटरनेट डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. ये प्लान सिर्फ 28 दिन के लिए ही वैलिड रहेगा.
वहीं 1299 रुपये के इयरली प्लान में कुल 24GB डेटा मिलेगा और यह 365 दिनों के लिए वैद्य है. आप दोनों प्लान्स को कंपेयर कर सकते हैं. अगर आप 1299 वाला रिचार्ज करते हैं, तो आपका मासिक खर्च केवल 108.25 रुपये आएगा.
वोडाफोन
वोडाफोन भी अपने कस्टमर्स के लिए काफी अच्छे प्लान्स लेकर आए हैं. वोडाफोन का मंथली प्लान 129 जबकि इयरली प्लान 1499 रुपये का है.
जियो की तरह वोडाफोन के मंथली प्लान के तहत 129 रुपये में कुल 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. हालांकि इसकी वैलिडिटी सिर्फ 24 दिन तक ही रहेगी.
वोडाफोन का इयरली प्लान 1499 रुपये का है जिसमें कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और Zee5 और वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इस पैक की वैलिडिटी एक साल तक की है.
Airtal
एयरटेल के प्लान जिओ और वोडाफोन की तुलना में काफी दिलचस्प है. इसमें दो मंथली पैक हैं जिनकी कीमत 149 रुपये, 179 रुपये और एक साल वाले पैक की कीमत 1498 रुपये है. ये प्लान्स शानदार कॉलिंग बेनिफिट्स देती हैं.
149 रुपये वाले पैक में कुल 2GB डेटा, 300 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है.
इसी तरह 179 रुपये वाले प्लान में यही सुविधा दी गई. वहीं इसके साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से 2 लाख रुपये का अतिरिक्त जीवन बीमा कवर भी मिलता है.
एयरटेल के इयरली पैक की कीमत 1498 रुपये है. इसमें 24 जीबी डेटा, 3600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दी गई है. यह पैक 365 दिन के लिए वैलिड रहेगा.