झांसी: डेंगू प्रसार को रोकने के लिए सीएमओ ने किया क्षेत्र का भ्रमण

मुख्य बातें
- आठ दिनों के अंदर तिलिहानी बज़रिया में मिले तीन डेंगू के मरीज़
- आठ लोगों को दिया गया नोटिस
झाँसी : डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र, बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ अनिल कुमार और संयुक्त निदेशक डॉ॰ रेखा रानी ने टीम सहित तिलिहानी बज़रिया क्षेत्र का भ्रमण किया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस क्षेत्र से पिछले आठ दिनों में 3 डेंगू के मरीज़ मिले हैं, वहीं 8 लोगों को महामारी एक्ट की धारा 188 के अंतर्गत नोटिस दिया जा चुका है।
भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से बात की और उन्हें समझाते हुये बताया कि सभी को कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों से बचने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
इन दिनों वायरल, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और टायफायड सहित कई प्रकार के बुखार की आशंका लगातार बनी हुयी है। ऐसे में शुरुआती चरण में ही बुखार आने पर जांच जरूर कराएं।
टीम के द्वारा संबन्धित क्षेत्र का सर्वे किया गया, जहां जल से भरे पात्रों में लार्वा मिला उनका पात्र खाली कराया गया वहीं जहां खाली करने की संभावना नहीं थी तो वहाँ लार्वीसाइड का छिड़काव कराया गया।
नगर पालिका कर्मियों के द्वारा क्षेत्र की सफ़ाई कर दी गयी है। आज दो लोगों के यहाँ लार्वा मिलने पर महामारी एक्ट की धारा 188 के अंतर्गत उन्हें नोटिस भी दिया गया हैं।
सीएमओ ने अपील की, कि सभी अपने घरों में या आसपास पानी को एकत्रित न होने दे। साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे, खुले में न सोये, जरूरी होने पर मच्छरदानी या मच्छर रोधी उपायों का प्रयोग करें।
जिला मलेरिया अधिकारी आर के गुप्ता ने बताया कि इस समय लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है, जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीम सहित क्षेत्र में गए तो लोगों में हड़कंप मच गया और वह अपने पात्रों को खुद से खाली करने लगे।
जबकि इस समय यह बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है कि हम अपने आस पास ऐसी संभावनाएं न पैदा करे जिससे कि मच्छर पनप सके।
इस दौरान महामारी विशेषज्ञ डॉ॰ अनुराधा, कीट विज्ञान शास्त्री डॉ॰ रविदास मौजूद रहे।