लखनऊ में बेतहाशा बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल की दाम जानें आज का हाल

लखनऊ : डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छूने लगे हैं । हाल ये हो गया है कि देश के कई शहरों में तो इसकी कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं।
आपको बता दें कि लखनऊ में पेट्रोल का दाम 17 फरवरी को 88.06 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 80.33 रुपये में मिल रहा है।
मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी नजर आने लगी है। कांग्रेस ने इसे लेकर अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किया है और सरकार से कीमतें कम कर जनता को राहत देने की अपील की है।
मंगलवार को यूपी के लखनऊ व अयोध्या सहित कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन हुए हैं।
बाराबंकी में कांग्रेसियों ने छाया चौराहे पर प्रदर्शन किया। कांग्रेसी मार्च निकालने की तैयारी में थे कि मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया।
अयोध्या में डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।