अपराधियों पर कार्रवाई व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

प्रतापगढ़ : अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बैठक कर सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पंचायत चुनाव व अपराध नियन्त्रण के दृष्टिगत निम्नलिखित बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
- अवैध शराब के मामलों से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही।
- पुलिस द्वारा जनता/शिकायतकर्ता से विनम्र व्यवहार करना।
- मतदान स्थलों का भ्रमण।शस्त्र जमा कराने की प्रभावी कार्यवाही।
- धारा 107/116 में पाबन्द करने की कार्यवाही।
- गुण्डा/गैंगेस्टर/एनएसए/जिलाबदर की कार्यवाही।
- एस0आर0 केस के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही।
- अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी।
- वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व एनबीडब्ल्यू का तामिला।
- हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग/निगरानी।हो
- होटलर्मशाला/लाज/ढाबा आदि की प्रभावी चेकिंग।पू
- पूर्वे चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही।सा
- सार्वजनिक्थानों पर हवाई फायरिंग करने वालों व जुवां खेलने वालों पर प्रभावी कार्यवाही।टा
- टापटेनपराधियों का चिन्हीकरण।ज
- जमानतनिरस्तीकरण की कार्यवाही।अ
- अवैधखनन पर प्रभावी रोक।अ
- अवैधशराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही।
- ग्राम चौकीदारों के साथ मीटिंग।को
- कोविड-19 अपराध नियन्त्रण के दृष्टिगत चालान की कार्यवाही।ए
- एन्टीरोमियो टीम द्वारा माॅल/स्टेशन/विद्यालय/बाजार आदि पर विशेष चेकिंग व कार्यवाही।