ये हैं 7000- के बजट में शानदार 4जी स्मार्टफोन

यदि आप 7000 रुपए के बजट में शानदार 4जी मोबाइल खरीदना चाह रहे हैं तो यह यह खबर आपके लिए है ।

इतने सारे ऑप्शंस होने के बाद भी अपने लिए एक फ़ोन सेलेक्ट करना बेहद मुश्किल काम होता है । जो फोन अभी डिमांड में हैं वह अगले महीने पुराने हो जाएंगे, कंपनियां अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए हर महीने नए-नए फोन लांच कर रही हैं ।
इसलिए हमने इस बेहद मुश्किल काम को आसान कर दिया है । आप इस समय मौजूद बेस्ट फोन यहां देख सकते हैं, जो 7000 रुपए तक के प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं।

Infinix Hot8 | Redmi 7A | Realme C2 |
RAM: 4GB | RAM: 2GB | RAM: 2GB |
ROM: 64GB | ROM:32GB | ROM: 32GB |
Display: 6.52 inchHD | Display: 5.45inchHD+ | Display: 6.1 InchHD+ |
13+2 mp:Real Camera | 12 mp:Real Camera | 13+2 mp:Real Camera |
8mp: Front Camera | 5mp: Front Camera | 5 mp: Front Camera |
5000 MAH Battery | 4000 MAH Battery | 4000 MAH Battery |
Price: 6999 Only | Price: 6999 | Price: 6999 |
स्पेसिफिकेशन और अन्य खूबियों को देखते हुए इंफिनिक्स हॉट 8 इस बजट का सबसे शानदार फोन साबित हो सकता है। इस प्राइस रेंज में 5000 MAH की बैटरी वाला सबसे शानदार फोन है यह । इसका कैमरा और लुक आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा ।