दर्दनाक हादसा: अभ्यास के दौरान आसमानी बिजली गिरने से दो क्रिकेटर्स की मौत

नई दिल्ली : खेल जगत से हर किसी को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है. आसमानी बिजली उभरते हुए दो क्रिकेटर्स पर कहर बनकर गिरी जिससे दोनों क्रिकेटर्स की मौत हो गयी. पूरा खेल जगत दो युवा क्रिकेटर्स की इस दर्दनाक मौत से सदमे में हैं.
यह मामला बांग्लादेश का है, जहां अक्सर मानसून सीजन में आसमानी बिजली का कहर टूटता है. बारिश के कारण गाजीपुर स्टेडियम में चल रहे ट्रेनिंग को रोक दिया गया था.
पर उस दौरान क्रिकेटर मोहम्मद नदीम और मिजानपुर फुटबॉल खेलने लग गए थे, इसी दौरान आसमानी बिजली उन पर मौत बनकर गिर गई.
अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के गवाह मोहम्मद पलाश ने बताया कि अचानक आसमानी बिजली गिरी और तीन लड़के मैदान पर गिर गए. बाकी के खिलाड़ी दौड़कर आए और उन्हें पास के अस्पताल में ले गए, जहां बाद में उनकी मौत हो गयी.
डॉक्टर्स ने भी इसकी पुष्टि की है कि 16 साल के इन क्रिकेटर्स की मौत बिजली गिरने से ही हुई है. स्थानीय क्रिकेट कोच के अनुसार वे दोनों शानदार खिलाड़ी थे और एक टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करने के लिए ट्रायल के लिए तैयारी कर रहे थे.